अधिकारियों में ठनी, लाटरी से दुकान आवंटन पर लगी रोक,सांसत में दुकानदार

0
437

– मामला गन्ना विकास समिति मसौधा की 14 दुकानों के आवंटन का
-सचिव नए सिरे से दुकानों के आवंटन पर आमादा, डीसीओ पुराने दुकानदारों से किराया अदायगी के साथ ले चुके हैं शपथ पत्र

मसौधा। गन्ना विकास समिति मसौधा की 14 दुकानों के आवंटन के मामले में जिला गन्ना अधिकारी और गन्ना विकास समिति मसौधा के सचिव के अलग-अलग फरमान ने स्थापित दुकानदारों की नींद हराम कर दी है। जिला गन्ना अधिकारी ने पुराने दुकानदारों से किराया अदायगी के साथ शपथ पत्र लेकर आश्वस्त करते हुए लॉटरी सिस्टम से नये सिरे से आवंटन पर रोक लगा दी है। जबकि समिति के सचिव लॉटरी सिस्टम से 14 दुकानों का नए सिरे से आवंटन पर आमादा हैं। हालांकि दोनों अधिकारियों के अलग- अलग फरमान से आवंटन प्रक्रिया तो अधर में लटक गई है। ऐसे में नई प्रक्रिया में शामिल होने वाले उन 40 इच्छुक लोगों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी हैं जिन लोगों ने आवंटन प्रक्रिया की भनक लगते ही समिति सचिव के इशारे पर सिक्योरिटी मनी के तौर पर लाखों रुपए समिति के बैंक खाते में जमा कराकर तापला काट रहे हैं।
बता दें कि अयोध्या -प्रयागराज हाईवे के किनारे गन्ना विकास समिति मसौधा द्वारा पक्के कमरों में 14 दुकानों का निर्माण कराया गया है। दुकानें भी दुकानदारों को आवंटित हो चुकी हैं जो सालों से काबिज हैं। कोविड-19 के दौरान कई दुकानदारों की मौत हो गई थी। जिसके चलते दुकानों के किराए की अदाएगी समय से नहीं हो पायी इसी बीच गन्ना विकास समिति मसौधा के सचिव ने नोटिस जारी कर नए दुकानदारों को दुकान देने के लिए लॉटरी सिस्टम से दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करा दी। जिसके चलते 40 से अधिक लोगों ने नई प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सिक्योरिटी मनी के तौर पर 15120 तथा ₹1000 शुल्क समिति के खाते में जमा करा दिया।वहीं इसकी जानकारी पुराने दुकानदारों को हुई तो उन्होंने जैसे तैसे अपना बकाया किराया समिति के खाते में जमा करा दिया और इस बात का भी शपथ पत्र जिला गन्ना अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को दे दिया कि वह भविष्य में किराया समय पर देते रहेंगे। जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने पुराने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि नई प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन नहीं होगा। लॉटरी सिस्टम रोक लग गई। ऐसी स्थिति में पुराने दुकानदारों और इच्छुक नए दुकानदारों के बीच जहां तनातनी और वर्चस्व की जंग छिड़ गई है वहीं दोनों अधिकारियों के अलग-अलग बयान से पुराने दुकानदारों की नींद हराम हो गई है। पुराने दुकानदारों में रामजी वर्मा राहुल गुप्ता कृष्णा प्रसाद यादव सहित पुराने 14 दुकानदारों ने जहां दुकान ना खाली करने का बीड़ा उठा लिया है वहीं गन्ना विकास समिति मसौधा के सचिव लॉटरी सिस्टम से दुकानों के आवंटन पर आमादा हो गए हैं। ऐसे में दुकानदारों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
मामले में सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के सचिव मुकेश पांडे का कहना है कि काबिज पुराने दुकानदारों ने समस्त बकाया किराया अदा कर दिया है। नई विज्ञप्ति के अनुसार 40 नए इच्छुक लोगों ने लॉटरी सिस्टम से दुकान लेने के लिए औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए सिक्योरिटी मनी मनी के तौर पर ₹15120 तथा ₹1000 शुल्क के तौर पर समिति के बैंक खाते में लाखों रुपए जमा भी करा दिया है। 14 दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से नए सिरे से जल्द ही होगा। जिनकी लाटरी निकलेगी उन्हें दुकानें आवंटित होगी। अन्य का पैसा वापस होगा लेकिन शुल्क के रूप में जमा कराया गया ₹1000 वापस नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here