अज्ञात कारणों से लगी आग 20 घर हुए जलकर खाक

0
284

करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में 20 लोगों का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम काशीपुर के मजरा हरपाल पुरवा का है। सोमवार की शाम यहां अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। आग ने कई लोगों के घर को अपने आगोश में ले लिया। अग्निशमन वाहन को सूचित किया गया मगर वाहन मौके तक पहुंच नही सका। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक अवधेश, दुखहरन, अर्जुन, मुलुकराज, रघुबर सिंह, बृजलाल, सर्फ़राज, कन्हैयालाल, शिवबक्श, राना सिंह, शिवभगवान, कुंता, रघुराज, अमरजीत, अनवर, सन्त बक्श, अनिरुद्ध, पिंटू, फुलकला का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया। मौके पर नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी व लेखपाल सुजीत भारती पहुंच गये। अधिकारियों ने जांचकर पीड़ितों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। प्रधान प्रतिनिधि उमानाथ उर्फ शोनू शुक्ला ने बताया कि आग लगने से लोगों के यहां कुछ नही बचा। उन्होंने बताया कि तत्काल राहत पहुंचाने के लिये प्रति परिवार 50 किलोग्राम चावल व 500 रुपये नकद ग्राम प्रधान के तरफ से सहायता दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here