करनैलगंज(गोंडा)। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का लाभ ले रहे दो करोड़ के स्वामी कोटेदार को पूर्ति विभाग ने नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। प्रकरण विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम बरबटपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी समीम ने पोर्टल के माध्यम से आन शिकायत की थी। जिसमे कहा गया है कि ग्राम बरबटपुट के उचितदर विक्रेता
अली अहमद करीब दो करोड़ की सम्पत्ति के स्वामी हैं। इनके पास एक कम्बाइन मशीन, दो ट्रेक्टर, एक धान मशीन, एक बुलेरो गाड़ी, 3 मोटर साइकिल के साथ, करीब 50 लाख रुपये से अधिक की लागत से तीन मकान भी है। साथ ही पैतृक भूमि के अलावा कुछ भूमि का बैनामा भी कराया है। इसके बावजूद भी तथ्य छिपाते हुए कोटेदार ने अपनी पत्नी के नाम पात्र गृहस्थी व बहू परवीन के नाम से अंत्योदय राशन कार्ड जारी करवा रखा है। इतनी सम्पत्ति होने के बाद भी प्रतिमाह 55 किलो सरकारी राशन प्राप्त कर सरकारी मशीनरी को ठेंगा दिखा रहे हैं। यहां के निवासी मेंहदी हसन ने भी आन लाइन शिकायत किया है। जिसमे कहा गया है कि कोटेदार गांव में लोगों को धमकी दे रहा है। पूर्ति निरिक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि कोटेदार के पास नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड से अब तक लिये गये लाभ की रिकबरी होना तय है।