शहर के प्रमुख चौराहे पर लगेगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट और ऑटो चालान प्रक्रिया से लैस होगे चौराहे पर लगे कैमरे

0
169

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

गोंडा, 29 नवम्बर 2024: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा प्रशासन के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने स्कूलों के प्रबंधकों और अभिभावकों को यह जिम्मेदारी दी कि वे यातायात नियमों का पालन करवाएं और बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने के लिए जागरूक करें। साथ ही, यातायात नियमों का पालन करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की बात भी उन्होंने की। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाएगा और इन स्थानों पर होर्डिंग्स तथा बैनरों के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कार्रवाई की जाएगी।

सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए जिलाधिकारी ने स्कूलों के वाहनों का परमिट और फिटनेस जांचने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई स्कूल अपने वाहनों का परमिट और फिटनेस समय पर नहीं कराता है, तो ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा और संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग और गन्ना ढोने वाले ट्रैक्टरों में रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य किया जाए। इसके साथ ही, हाइवे के किनारे स्थित ढाबों, पेट्रोल पंपों और अन्य स्थानों पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में झूलेलाल चौराहे, अम्बेडकर चौराहा और गुरु नानक चौराहे पर जल्द सिग्नल लाइट और ऑटोमेटिक कैमरे से चालान की व्यवस्था शुरू करने की बात कही गई। यह कदम सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए उठाया जा रहा है।

नगर पालिका को आदेश दिया गया कि मनकापुर बस स्टॉप और वी-मार्ट के पास सड़क पर अवैध रूप से लगे ठेले तत्काल हटाए जाएं। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, सीडी-1, एआरटीओ प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन शैलेन्द्र त्रिपाठी, रोडवेज विभाग और नगरपालिका गोण्डा के ईओ संजय कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और सड़क सुरक्षा के लिए और बेहतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

इस बैठक का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाना और सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था, ताकि गोंडा जिले में सड़क हादसों की संख्या को कम किया जा सके और हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here