गोंडा जिले में आज हजारों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सैकड़ो पदाधिकारियों द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर की पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन कर गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जोरदार प्रदर्शन करते हुए एडीएम आलोक कुमार को राज्यपाल को संबोधित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर के अपना ज्ञापन सौंपा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह और पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता गोंडा समाजवादी पार्टी कार्यालय से अपने हाथों में तख्ती और झंडे लिए बीजेपी सरकार मुर्दाबाद युवाओं को रोजगार दो किसानों को खाद उपलब्ध कराओ इन्हीं नारों के साथ गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंचे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि जो बेरोजगार युवा घूम रहे हैं उनको सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
किसानों को जिले में सभी साधन सहकारी समितियां पर खाद उपलब्ध कराई जाए। जिले के सभी अस्पतालों पर सभी मरीजों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिले के सभी तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार की जांच कर करके आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। कोई फरियादी अगर फरियाद लेकर जाता है तो उसकी समस्या को सुनकर के उसका बिना रिश्वत लिए समाधान किया जाए। गोंडा- अयोध्या को जोड़ने वाले संजय सेतु पुल का दोबारा निर्माण कराया जाए। सरयू करनैलगंज पुल का निर्माण कराया जाए कई जगहों पर ओवर अंडर पास नहीं बने हैं वहां पर ओवर अंडर पास बनाया जाए। एडीएम आलोक कुमार ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के 22 सूत्रीय ज्ञापन को लेकर के राज्यपाल तक भिजवाने का आश्वासन दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपने को लेकर अपनी मांगों पर अड़े रहे। लेकिन अंत में आलोक कुमार एडीएम को ही ज्ञापन देकर की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वापस गए हैं। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की अपनी कई मांगों को लेकर किया जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक के इंतजाम किए गए थे सपा कार्यालय से लेकर की गोंडा कलेक्ट्रेट तक जगह-जगह पुलिसकर्मी लगाए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत यात्रियों को और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान ना हो ।
वही समाजवादी पार्टी पैदल मार्च यात्रा में सपा नेता टिंटू सिंह परास अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,
वही इस कार्यक्रम की अगवाई कर रहे सूरज सिंह का हौसला बुलंद करने समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह ने भी अपने सैकड़ो सहयोगियों के साथ पैदल मार्च में भाग लिया, भाजपा के सभी नेताओं को साथ लेकर जिला अधिकारी को 28 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया,