दिवाली के अवसर पर मसूद आलम खाँ ने गरीबों के घर दिया जलाने का काम किया

0
74

गोण्डा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खां ने दलित समाज गरीब व वंचित समाज के लोगों को दीपावली की मिठाइयां व उपहार वितरित किए इस अवसर पर मसूद आलम खान पूरे देश के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा सामाजिक बुराइयों को खत्म करना होगा देश को अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाने के लिए आपसी भाईचारा प्रेम की बहुत जरूरत है

एक सवाल के जवाब में मसूद आलम खान ने कहा कि दलित समाज हजारों वर्षों से उपेक्षा और भेदभाव छुआछूत का शिकार रहा है लेकिन आज भी तमाम गरीब बस्तियों में बसने वाले दलित समाज के लोगों को बराबर के सम्मान की आवश्यकता है इसलिए मैं हर वर्ष विशेष कर दलित समाज और गरीब वंचित समाज के लोगों को दीपावली के पर्व पर उनके साथ दिवाली की खुशियां बांटता हूं और उन्हें उपहार मिठाइयां देता हूं।

इस अवसर पर  राजेश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी  लालचंद गौतम प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी  नान बच्चा मिश्रा लंबरदार  जियाउर्रहमान खान  सूर्य प्रकाश गोस्वामी प्रधान  हिलाल रिजवी प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड  सुफियान खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा पूरन गौतम  पूर्व जिला अध्यक्ष जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ  सुकरान खान आसिफ लारी ओम प्रकाश गौतम सलमान खां शरिक खान मैनेजर अताउल्लाह सिद्दीकी तमाम गणमान्य लोगों पर स्थित है उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here