जीएसटी को लेकर CGST टीम की छापेमारी,5 घण्टे से टीम छापेमारी कर रही जांच,गोदाम और ऑफिस पर छापेमारी।
गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार में नार्वेदश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित अमित ट्रेडर्स पर सीजीएसटी आगरा की टीम द्वारा टैक्स को लेकर के बीते कई घंटे से छापेमारी कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीजीएसटी टीम आगरा के विद्यासागर और भानु वर्मा के नेतृत्व में आगरा से पहुंची सीजीएसटी की टीम द्वारा गुटखा के बड़े व्यापारी अमित ट्रेडर्स के ऑफिस और गोदाम पर छापेमारी करके सीजीएसटी को लेकर के जांच की जा रही है। सीजीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि अमित ट्रेडर्स द्वारा जीएसटी की हेराफेरी करके मालों की बिक्री की जा रही है। जिसको लेकर के अब सीजीएसटी की टीम द्वारा छापेमारी करके बाहर से मंगाए गए गुटखों के पर्चों की जांच करके लोगों को सेल किए गए गुटखों के पर्चों की जांच करके पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। यह कार्यवाही सुबह 9:00 बजे शुरू हुई है और अभी भी चल रही है वहीं केंद्रीय सीजीएसटी टीम की चल रही है। छापेमारी की सूचना मिलने पर नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक द्वारा बड़गांव चौकी इंचार्ज विपुल पांडेय को जब मौके पर भेज कर जांच कराई गई। तो पता चला कि सीजीएसटी की टीम के लोग जांच करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। इनकम टैक्स के अधिकारी या अन्य एजेंसियों के अधिकारी नहीं है। जब पूरे मामले को लेकर के गोंडा GST के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे फिलहाल इस मामले की जानकारी नहीं है। वही जब पूरे मामले को लेकर के गोंडा नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक से बात की गई तो बताया की चौकी इंचार्ज से हमने जांच कराया है सीजीएसटी टीम के लोग हैं। जो कुछ अपनी जांच कर रहे हैं अगर वह पुलिस का सहयोग मांगेंगे तो सहयोग प्रदान किया जाएगा।