उत्तर प्रदेशगोंडा गोंडा लेखा विभाग में तैनात लिपिक अरुण शुक्ला किए गए निलंबित By आज का उजाला - March 15, 2025 0 580 FacebookTwitterPinterestWhatsAppLinkedinEmailPrintTelegram 🔊 Listen to this *गोंडा बिग ब्रेकिंग* शिक्षामित्र के मानदेय भुगतान में लापरवाही करना पड़ा भारी, पटल लिपिक अरुण शुक्ला को किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित, जिला वित्त एवं लेखा अधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित द्वारा की गई कार्रवाई, डीएम के आदेश पर होली के 1 दिन पहले देर रात्रि में कोषागार खुलवाकर शिक्षामित्र को दिया गया था मानदेय, जिले के एडेड स्कूलों में कार्यरत फर्जी शिक्षकों को भी वेतन देने का आरोप।