गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक एक स्ट्रीट लाइट देकर सभी जिला पंचायत सदस्यों को लुभाने का किया काम

0
237

कैसरगंज बीजेपी सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला पंचायत की बैठक,59.72 करोड़ रुपए के आए विकास कार्यों के बैठक में प्रस्ताव,ठेले, सब्जी बेचने वालों से वसूली का उठा मुद्दा।

गोंडा जिले के जिला पंचायत सभागार में आज गोंडा जिला पंचायत द्वारा सामान्य सदस्य की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह, गोंडा बलरामपुर से एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र द्वारा की गई। बैठक में कुल वर्ष 2025- 26 में 59 करोड़ 72 लाख 83 हजार रुपए के विकास कार्य जाने को लेकर के 64 जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव आए हैं।

 

बैठक के दौरान वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह ने मुद्दा उठाया की बाजार में सब्जी बेचने वाले,ठेले लगाने वाले लोगों से 9500 रुपए की हर साल अवैध रूप से वसूली होती है। यह वसूली बंद किया जाए ताकि जो सब्जी बेचने वाले हैं जो ठेला लगाने वाले हैं उन्हें अपना परिवार चलाने में फायदा मिले। यदि मुद्दा उठाया गया कि हर जिला पंचायत सदस्य को 10 हाईमास्ट लाइट उपलब्ध कराया जाए ताकि चुनावी वर्ष में वादे जो जनता से किए गए थे वह पूरे हो और जनता को उससे फायदा मिले। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने बैठक में कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव को ले लिया गया है और जिला पंचायत को आगे की कार्यवाही के लिए भेजा गया है। जून तक बजट मिलने के बाद इन सभी 59 करोड़ 72 लाख 83 हजार रुपए के आए विकास कार्यों के प्रस्ताव पर कार्य शुरू कराया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विकास को लेकर के कई मुद्दे उठाए गए जिसको लेकर के बैठक में कैसरगंज बीजेपी सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया है। सबसे ज्यादा जिला पंचायत के माध्यम से वर्ष 2025 और 2026 में निर्माण कार्य के लिए 52 करोड़ 50 लख रुपए खर्च किया जाएगा।वहीं सबसे कम सामूहिक बीमा के लिए 15000 रुपए और टेलीफोन के लिए 20000 खर्च किया जाएगा। गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को आश्वासन दिया है। कि उनके जो भी प्रस्ताव सामान्य एजेंड में विकास कार्य को लेकर के आए हैं। उन सभी एजेंडों पर विचार करके उन सभी एजेंडों पर कार्य कराया जाएगा। कैसरगंज बीजेपी सांसद करणभूषण सिंह ने कहा कि जितना विकास भाजपा सरकार में और जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र की अध्यक्षता में हुआ है। उतना विकास आज तक पूरे गोंडा जिले में कभी नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में गोंडा जिला एक नई दिशा की तरफ जाएगा और एक नई पहचान जिले को मिलेगी। बैठक के दौरान गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, करनैलगंज भाजपा विधायक अजय सिंह,कटरा भाजपा विधायक बावन सिंह,परियोजना निदेशक चंद्रशेखर,जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सहित 64 जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here