चित्तौड़गढ़ बेगूंनगर के पुराने बस स्टैंड पर बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश संघर्ष वाहिनी प्रमुख एवं अधिवक्ता लालू राम कुमावत के नेतृत्व में किया गया।
लालू राम कुमावत ने इस मौके पर कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ाना उसकी बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को पूरी तरह सफलतापूर्वक अंजाम दिया है, और इसमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं थी। इसके बावजूद, ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ बढ़ाना भारत के हितों के खिलाफ है।
श्री कुमावत ने भारत सरकार से मांग की कि यदि अमेरिका भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाता है, तो भारत में कार्यरत सभी विदेशी कंपनियों पर भी टैरिफ बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी जागरण मंच सदैव देश के आर्थिक स्वाभिमान के लिए खड़ा है और हम ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेंगे, जो भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचाए।”
इस विरोध प्रदर्शन में जिला संयोजक श्यामलाल धाकड़, कार्यालय प्रमुख रामलाल धाकड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए और भारत में स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में पुतले को अग्नि के हवाले किया गया, जिसके जरिए कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की नीतियों और टैरिफ वृद्धि के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया।