राष्ट्रकथा में सभी धर्म के लोग पहुंच कर बढ़ा रहे कथा की शोभा

0
118

राष्ट्रकथा में सभी धर्म के लोग हो रहे सम्मिलित

मुस्लिम सिख इसाई भी कथा में लगातार कर रहे सहयोग

खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां जनपद गोंडा के नंदनी नगर प्रांगण के अंदर एक राष्ट्र कथा का आयोजन बृजभूषण शरण सिंह ने किया है यह कथा खासकर नौजवानों के लिए युवाओं के लिए है कथा कहने वाले संत रितेश्वर महाराज जो साल में कहीं एकाद कथा करते हैं विशेष अनुग्रह पर बृजभूषण शरण सिंह के यह कथा करने का निश्चय किया है 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कथा चल रही है इस कथा में सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है चाहे वह मुस्लिम हो सिख हो ईसाई हो या फिर सनातनी , राष्ट्रकथा सुनने के लिए सभी धर्म के लोग पहुंच रहे हैं और कथा का अमृतवाण कर रहे हैं वही मुस्लिम समुदाय सिख समुदाय के लोग भी हिंदू धर्म के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए कथा सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं इस राष्ट्रकथा में 24 घंटे भंडारा चल रहा है कथा सुनने वाले लोगों से अपील किया गया है कोई भी चढ़ावा नहीं चढ़ाएगा श्रद्धालु जो सुनने के लिए कथा आते हैं चाहे जिस धर्म के हो साथ में कोई लौकी कोई कद्दू कोई सांग कोई आलू कोई मटर इस तरह की सामग्री लेकर साथ में आते हैं और भंडारे में सहयोग कर रहे हैं रितेश्वर महाराज ने भी मंच से कहा है इस तरह की कथा में पहली बार कर रहा हूं इतना जानता सुनने के लिए जनता किसी भी कथा में आज तक नहीं आई, वही रितेश्वर महाराज ने पूर्व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपने पुत्र के रूप में स्वीकार किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here