खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां जनपद गोंडा के नंदनी नगर प्रांगण के अंदर एक राष्ट्र कथा का आयोजन बृजभूषण शरण सिंह ने किया है यह कथा खासकर नौजवानों के लिए युवाओं के लिए है कथा कहने वाले संत रितेश्वर महाराज जो साल में कहीं एकाद कथा करते हैं विशेष अनुग्रह पर बृजभूषण शरण सिंह के यह कथा करने का निश्चय किया है 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कथा चल रही है इस कथा में सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है चाहे वह मुस्लिम हो सिख हो ईसाई हो या फिर सनातनी , राष्ट्रकथा सुनने के लिए सभी धर्म के लोग पहुंच रहे हैं और कथा का अमृतवाण कर रहे हैं वही मुस्लिम समुदाय सिख समुदाय के लोग भी हिंदू धर्म के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए कथा सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं इस राष्ट्रकथा में 24 घंटे भंडारा चल रहा है कथा सुनने वाले लोगों से अपील किया गया है कोई भी चढ़ावा नहीं चढ़ाएगा श्रद्धालु जो सुनने के लिए कथा आते हैं चाहे जिस धर्म के हो साथ में कोई लौकी कोई कद्दू कोई सांग कोई आलू कोई मटर इस तरह की सामग्री लेकर साथ में आते हैं और भंडारे में सहयोग कर रहे हैं रितेश्वर महाराज ने भी मंच से कहा है इस तरह की कथा में पहली बार कर रहा हूं इतना जानता सुनने के लिए जनता किसी भी कथा में आज तक नहीं आई, वही रितेश्वर महाराज ने पूर्व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपने पुत्र के रूप में स्वीकार किया है ।