प्रभारी जिला अधिकारी ने किया भव्य शुभारंभ

0
201

जिला महिला चिकित्सालय में आज “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम के द्वितीय चरण का सीडीओ ने किया भव्य शुभारम्भ

विटामिन ए” बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व-मुख्य विकास अधिकारी

राजमंगल सिंह
गोण्डा 29 दिसम्बर,2025*।
जनपद गोण्डा के जिला महिला चिकित्सालय में आज “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम के द्वितीय चरण का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं तथा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में कुल लक्षित जनसंख्या-40,69,122, कुल 9 माह से 5 वर्ष तक लक्षित बच्चों की संख्या- 475931, कुल प्रतिदिन कार्य करने वाली टीमों की संख्या-529, कुल सुपरवाइजर की संख्या-304, कुल दिनों की संख्या-9, दिवस प्रत्येक बुधवार, शनिवार नियमित टीकाकरण के साथ सहयोगी विभाग स्वास्थ्य, बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आदि।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि “विटामिन ए” बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। इसकी कमी से बच्चों में आंखों से संबंधित रोग, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी तथा अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। “विटामिन ए संपूर्ण” कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के समस्त लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को समय से विटामिन ए की खुराक उपलब्ध कराकर उन्हें कुपोषण एवं गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को पूरी गंभीरता, पारदर्शिता एवं समन्वय के साथ संचालित किया जाए ताकि कोई भी बच्चा लाभ से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संत लाल पटेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं चयनित स्थलों पर टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ), महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) सहित सभी संबंधित अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता संदेश भी दिए गए, जिसमें अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को निर्धारित तिथियों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य दिलवाएं और किसी भी प्रकार की भ्रांति से बचें। अंत में अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here