पिकप और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर

0
56

गोंडा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ तेज़ रफ़्तार से आ रही एक पिकअप ने 55 वर्षीय वृद्ध मतादीन मिश्र को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, मतादीन मिश्र रोज़ की तरह सुबह अपने पोते-पोती को स्कूल छोड़कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी UP 43 T 6654 नंबर की पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मतादीन मिश्र सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सड़क किनारे से उठाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुँचे और उन्हें तत्काल गोंडा के निजी अस्पताल HCPM में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताई है। उनका इलाज लगातार जारी है और परिवार उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है।

हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि पिकअप चालक तेज़ गति से वाहन चला रहा था और टक्कर मारने के बाद गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। हालांकि, लोगों ने समझदारी दिखाते हुए पिकअप का फोटो और नंबर कैद कर लिया, जिसे पुलिस के हवाले किया जा चुका है।परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और आरोपी चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस ने मामले की तहरीर  लेलिया है और पिकअप की तलाश तेज़ कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here