गोंडा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ तेज़ रफ़्तार से आ रही एक पिकअप ने 55 वर्षीय वृद्ध मतादीन मिश्र को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, मतादीन मिश्र रोज़ की तरह सुबह अपने पोते-पोती को स्कूल छोड़कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी UP 43 T 6654 नंबर की पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मतादीन मिश्र सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।























