201 किलो का ड्राई फ्रूट से बना केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
Gonda up -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। गोंडा में पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं संग जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सम्मानित किया और मोदी जी की जीवनी पढ़ने व उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
गोंडा के रघुकुल विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम 201 किलो ड्राई फ्रूट से बने केक काट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया तो वही कार्यक्रम में हजारों छात्र-छात्राओं को केक खिलाया गया । केक खिलाने के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साधारण परिवार से निकलकर विश्व के प्रमुख नेताओं में शुमार हुए हैं। वही अयोध्या से आए तमाम संतों ने ड्राई फूड से बने केक को खाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया ।
वही पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह ने विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर ‘बेरोजगारी दिवस’ मनाने के सवाल पर उन्होंने विपक्ष को ज्ञानहीन बताया और राहुल गांधी व अखिलेश यादव की ओर से दी गई शुभकामनाओं का स्वागत किया। वहीं पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में राहुल गांधी को प्रिय नेता माना जाता है,
क्योंकि उनके बयान वहां पसंद किए जाते हैं। वही कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा एमएलसी मंजू सिंह बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुमितभूषण सिंह अयोध्या हनुमानगढ़ी व अन्य मठ के तमाम संत कार्यक्रम में मौजूद रहे ।