गोण्डा: करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें करंट लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नयपुर गांव के पास स्थित एक सरकारी नलकूप के ट्रांसफार्मर से जुड़ी है।
बताया जा रहा है कि शाम करीब 5 बजे नलकूप के ट्रांसफार्मर से निकला हाइटेंशन करंट खेत में लगी बाड़ के तार में उतर गया। उसी समय नयपुर निवासी रवि पांडेय (पुत्र रमेश पांडेय) अपने खेत में घास की सफाई कर रहे थे। अचानक वे बाड़ की चपेट में आ गए और उन्हें जोरदार करंट लगा। रवि की चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रहे दो भाई—सतनारायण (19) और शिवम तिवारी (16), निवासी तिवारी पुरवा, परसिया (पुत्रगण अंजनी कुमार तिवारी)—उन्हें बचाने दौड़े।
लेकिन बचाव के प्रयास में सतनारायण और शिवम भी उसी करंट की चपेट में आ गए। करंट इतना तेज था कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो क्षेत्र में कोहराम मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम का माहौल है और तीनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।