बसपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का हाथ
झाँसी में आज बसपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से नाराज होकर बीजेपी का हाथ थामा हैं, महामंत्री अतुल जैन ने बताया कि वह कई सालों से बसपा में कार्यकर्ता और पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे, परंतु पार्टी की नीतियों से नाराज़ और हताश होकर पार्टी छोडकर सभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अब झाँसी विधानसभा सीट से रवि शर्मा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगे, सभी को हर्ष है कि मोदी जी ने जो कहा था सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास इसको हम सभी मिलकर आगे बढ़ाएंगे, भारतीय जनता पार्टी इस बार 300 से ज्यादा सीटों से जीत दर्ज उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगी।