गोंडा के गौरा विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को किया संबोधित

0
514

गोंडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित वही गौरा विधानसभा प्रत्याशी प्रभात वर्मा सहित जनपद के सातों प्रत्याशियों के लिए वोट की किया अपील

गोंडा के गौरा विधानसभा जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है सरकार की नीतियों को बताते हुए समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा

आपको सुनाते हैं पॉइंट टू पॉइंट क्या कुछ कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,, पेस है आज का उजाला का खास पेशकस

गोण्डा ब्रेकिंग

गोंडा के गौरा विधानसभा पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को किया संबोधित
2017 से पहले व्यापक गुंडागर्दी थी
देवीबख्श सिंह से गोंडा की पहचान है
2017 के बाद उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नही होता
न बेटी सुरक्षित थी और न ही व्यापारी
त्योहारों पर दंगे होते थे
2017 से पहले की सरकारों ने सम्मान नही दिया
उत्तर प्रदेश भयमुक्त बना
: ईद और मुहर्रम में बिजली आती थी और होली दीपावली पर गायब हो जाती थी
आज दुखहरन नाथ पर लोग बिना भय के हर हर बम बम लगा रहे ही
इनके अंदर गरीबो के प्रति कोइ संवेदना नही थी
सपा बसपा और कांग्रेस की सरकार होती तो ये वैक्सीन भी ब्लैक हो जाती
के पहले बिजली की भी जाति होती थी मजहब होता था
जो लोग गरीबो के मकान का पैसा हड़प जाते थे जो लोग गरीबो खाद्यान हड़प जाते थे आज उनके लिये ही हम लोगो ने बुलडोजर बनवाया हुआ है
सरकार बनने पर 2 करोड़ लोगों को टेबलेट और मोबाइल देंगे।
सपा आतंकी पर हुए मुकदमे वापस लेते थे
भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया है
अपराधियो को गले लगाने वाली सपा बसपा और कांग्रेस और एक तरफ सबका साथ सबका विकास वाली भाजपा
कांग्रेस के लोग जब प्रदेश के बाहर जाते है तो प्रदेश के लोगो को गाली देते है
मंदिर में सपा के लोग गोली चलाते थे बसपा वाले रोकते थे कांग्रेस ताला लगवाती है
सपा की सरकार में गरीबो को आवास नही मिलता था
सरकार के एक हाथ मे विकास होगा एक हाथ मे बुलडोजर का स्टेयरिंग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here