नबाबगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी करोड़ों की मार्फीन बरामद
गोंडा । जहां नवाबगंज पुलिस ने विधानसभा को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए की मार्फीन के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान नवाबगंज पुलिस ने अभियुक्त हसनैन के पास से 310 ग्राम मार्फीन बरामद हुई है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किया गया शातिर अभियुक्त बाहरी जनपदों से मार्फीन लाकर के थाना नवाबगंज व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई का काम किया करता था। शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर नवाबगंज पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
वही अब सोचने वाली बात यह है कि मार्फीन जैसी चीज की भी लत अब गोण्डा जिले में लोगो को है अब देखने वाली बात होगी कि गोण्डा पुलिस आखिरी जड़ तक पहुँचती है या यंही चैप्टर क्लोस करदेगी।