पोलिंग बूथ पर नहीं चलेगी दबंगई पैरामिलिट्री और पुलिस की संयुक्त टीम करेगी निगरानी

0
550

अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर पुलिस ने किया मार्च

करनैलगंज(गोंडा)। सोमवार को पुलिस, पीएसी के साथ पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों वाले गांवों में रूट मार्च करते हुए लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की। तथा ग्रामीणों पर मतदान केंद्र पर शांति भंग करने वालों लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इसके अलावा वाहनों का चेकिंग अभियान भी चलाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय के नेतृत्व में पीएसी, पुलिस बल व थानों की पुलिस फोर्स के साथ करनैलगंज थाना क्षेत्र के वरनेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्र सकरौरा शहरी, सकरौरा ग्रामीण, नारायनपुर माझा, गद्दोपुर, भोका, पतिसा,बालपुर, हथिया गाड़ा का भ्रमण व रुट मार्च के साथ मतदाताओं से मतदान की अपील की गई। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों को निडर होकर निष्पक्षता के साथ मतदान करने के लिए अपील किया गया। साथ-साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। आसपास के ग्रामीणों से गोपनीय ढंग से मतदान केंद्र पर अशांति फैलाने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली गई और मतदाताओं को आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार के बिना भय के मतदान करें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, एसएसटी टीम के दिवाकर मिश्रा सहित थाना व चौकियों के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here