ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

0
480

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
-भरतकुंड रेलवे स्टेशन के पास हादसा, जीआरपी ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

 

मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भरत कुंड रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर शनिवार भोर में मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा कलंदर पुलिस की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि शनिवार भोर में लगभग 5:00 बजे के प्रयागराज की ओर से अयोध्या कैंट की ओर मालगाड़ी ट्रेन जा रही थी। भरत कुंड रेलवे स्टेशन पार करते ही करीब 35 वर्षीय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में आसपास के दर्जनभर से अधिक लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई। परन्तु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव को पोस्टमार्टम पर भिजवाने के लिए जीआरपी पुलिस ने पंचनामा कराकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here