85वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

0
317

 

85वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

करनैलगंज(गोंडा)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की करनैलगंज शाखा पर 85वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर के मोहल्ला बालकराम पुरवा में स्थित शाखा पर शिव जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा व बीके सुनीता एवं सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। बीके सुनीता बहन ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि तुम भगवान का ध्यान करोगे तो वह तुम्हारा ध्यान रखेगा। डॉ.सुरेश चन्द्रा ने कहा कि हिन्दू धर्म सर्वश्रेष्ठ है। हमें जाति पांति को भूलकर एक होकर रहना चाहिए। इस अवसर पर बीके सुनीता बहन द्वारा केक भी काटा गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा विशाल शिवलिंग के पास शिव ध्वज भी फहराया गया। इस मौके पर अरुण कुमार वैश्य, सुरेंद्र यादव, डॉ.सत्य प्रकाश गुप्ता, संजय यादव, राजू सोनी, विशाल कौशल, आयुष सोनी, अंकित जायसवाल, सुमित, अशोक कुमार गुप्ता आदि सहित भारी संख्या में पुरुष और महिलायें मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here