6 माह पहले गायब हुई लड़की को पुलिस नहीं कर पाई अब तक बरामद

0
372

 1 हफ्ते के अंदर नहीं हुई कार्यवाही तो परिजनों का कहना जिला अधिकारी कार्यालय के सामने बैठेंगे धरने पर

कप्तानगंज पुलिस पर पीड़ित महिला ने लगाया गंभीर आरोप कहा 6 माह पहले मुकदमा दर्ज किया गया 6 माह बीत जाने के बाद भी अभियुक्तों कि नहीं कर रही है पुलिस गिरफ्तारी,
अभियुक्तों के दबाव के चलते मेरी बेटी को पुलिस नहीं कर रही है बरामद ना ही आरोपियों की कर रही है गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक बस्ती से की शिकायत शिकायत के बावजूद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिससे पीड़ित परिवार लिखित शिकायत दिया है कि 1 हफ्ते के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे।

 बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनाहरा गांव की निवासी इंद्रावती देवी पत्नी अर्जुन यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे बेटी को गांव के एक युवक और उनके सहयोगियों ने अपराहन कर लिया साथ में घर में रखा सामान भी लूट ले गए लेकिन कप्तानगंज पुलिस मुकदमा लिखकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है आरोपियों को पकड़ने के बजाय मुझ पर दबाव बनाया जाता है कि मुकदमा सुला कर लीजिए पीड़ित सीईओ कलवारी पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित जिला अधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है पीड़ित परिवार के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है आरोपियों द्वारा कि आपकी बेटी मेरे कब्जे में मुकदमे को सुला कर लो नहीं तो बेटी की हत्या कर देंगे फिर हाल इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here