कर्नलगंज क्षेत्र की प्रमुख खबरें पढ़ें लिंक को ओपन करें

0
356

दबंग लोगों के लाठी डंडे से किये गए हमले में दलित महिला घायल

(चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, सीओ कर्नलगंज को सौंपी गई विवेचना)

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना कोतवाली के अन्तर्गत लौदाडीह महादेव गांव की एक दलित महिला को दबंग लोगों द्वारा शुक्रवार को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया। उक्त मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस द्वारा भा०द०वि० की धारा 323, 504, 506 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पीड़ित महिला राजकुमारी पत्नी मेवालाल निवासी लौदाडीहा महादेव थाना करनैलगंज गोंडा ने स्थानीय थाना कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि दिनांक 24/06/2022 शुक्रवार को समय 7 बजे शाम को विपक्षी मंगल पुत्र बालक, भोले पुत्र मंगल, मंगला पत्नी मंगल, मंजू पुत्री मंगल निवासीगण लौदाडीहा महादेव थाना करनैलगंज गोंडा द्वारा जातिसूचक गाली देते हुए लाठी डंडा से मुझे मारने पीटने लगे, शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग आए तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित महिला ने उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज से रिपोर्ट लिख कर कार्यवाही करने की मांग की। मामले में कोतवाली पुलिस ने मु०अ०सं० 0255 पर भारतीय दंड विधान की धारा 323, 504, 506 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के धारा 3 (1) (द), 3 (1) (ध) के तहत चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय को सौंपी गई है ।

बच्चों व ग्रामीणों के आधार बनवाने व संशोधन हेतु कर्नलगंज में शिक्षा विभाग ने शुरू किया कार्य

(आधार बनवाने व संशोधन कार्य के लिये ग्रामीणों को नही पड़ेगा भटकना)

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र में अब बच्चों व ग्रामीणों को आधार बनवाने व नाम, पता व जन्मतिथि शुद्ध कराने के लिये इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा। यह कार्य अब शिक्षा विभाग के लोगों को भी सौंपा गया है, जो स्कूलों में शिविर लगाकर यह कार्य कर रहे है। उक्त सम्बन्ध में जानकारी करने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज सीमा पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय सकरौरा मे आधार नामांकन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 22 नये नामांकन एवं 1 आधार अपडेट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत बीते 22 जून से बी०आर०सी० परिसर मे कैंप लगाकर किया गया था। उन्होंने बताया विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र मे नामांकन का कार्य पूर्ण कराने व आधार बनाने की जिम्मेदारी सुपर वाईजर हेवेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।

जिला कारागार से आठ वर्ष बाद रिहा व्यक्ति लापता,नहीं पहुंचा घर

पीड़ित पिता ने अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने के लिए जिले के जिम्मेदार आला अधिकारियों से लगाई गुहार

कर्नलगंज, गोण्डा। जिला कारागार से आठ वर्ष बाद रिहा हुआ कर्नलगंज कस्बे का निवासी व्यक्ति शनिवार की शाम तक घर नहीं पहुंचा, जिसकी तलाश में परिवार के लोग दर-दर भटक रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सकरौरा पूर्वी निवासी मोहम्मद अली ने पुलिस अधीक्षक व जेल अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनका पुत्र लतीफ बीते आठ वर्ष से जेल में बंद था। शुक्रवार को न्यायालय से उसकी रिहाई के पेपर जेल पहुंच गए थे। मोहम्मद अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उसके पहुंचने से पहले ही उसके पुत्र की जिला कारागार से रिहाई हो गई।लेकिन शनिवार की शाम तक वह घर नहीं पहुंचा और न ही उसका कोई पता चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि परिवार के लोग लगातार गोंडा शहर व कर्नलगंज क्षेत्र में उसकी तलाश कर रहे हैं। परंतु कहीं भी उसका पता नहीं चल रहा है। पीड़ित पिता ने अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने की जिले के जिम्मेदार आला अधिकारियों से गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here