अयोध्या। भारत के उपराष्ट्रपति एम0वैकेया नायडू का अयोध्या धाम की पावन धरती पर दिनांक 15 अप्रैल 2022 को लगभग 11 बजे प्रेसीडेंसियल ट्रेन से लखनऊ से आगमन हो रहा है। उपराष्ट्रपति का मुख्य कार्यक्रम लगभग 3 घंटे का अयोध्या में है, जिसमें प्रथम श्रीराम लला जी मंदिर का दर्शन एवं पूजन तथा दूसरे चरण में प्रसिद्व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन एवं पुनः अयोध्या रेलवे स्टेशन से वाराणसी/काशी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस सम्बंध में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि द्वारा आवश्यक बैठक की गयी तथा महामहिम उपराष्ट्रपति के कार्यालय से प्राप्त शत प्रतिशत निर्देशों एवं सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुये उनके भ्रमण कार्यक्रमों को सम्पादित करने के निर्देश दिये गये है तथा आवश्यकतानुसार मुख्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति के कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार उनके उक्त स्थानों का *कवरेज भारतीय दूरदर्शन केन्द्र नई दिल्ली के टीम द्वारा किया जायेगा* जो उनके साथ आयेगी। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि इस सम्बंध में अपर सूचना सचिव डा नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक शिशिर से प्राप्त निर्देश के अनुसार उप निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल एवं मुख्यमंत्री मीडिया परिसर लखनऊ डा मुरलीधर सिंह ने बताया है कि महामहिम उपराष्ट्रपति जी के निर्धारित स्थानों पर कवरेज हेतु राज्य सरकार सूचना विभाग की दो टीम कवरेज करेगी। *यह उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव श्री महर सिंह द्वारा जानकारी दी गयी है।* इस हेतु अलग से किसी भी स्थानीय मीडिया प्रतिनिधित्व का पास जारी नही किया गया तथा सभी को दूरदर्शन से प्राप्त आवश्यक लिंक/सूचनार्थ डारेक्ट सभी चैनलों को निर्धारित समय पर सजीव प्रसारण से देखा जा सकता है तथा इस हेतु सूचना विभाग के सोशल मीडिया व्हाटसअप गु्रप से सभी को फोटोग्राफ/वीडियो आदि पल-पल सूचनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस कार्यक्रम को मा0 महामहिम राष्ट्रपति जी के अगस्त 2021 में भ्रमण कार्यक्रम के तहत सफल बनाने हेतु अनुरोध किया गया था। इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर एवं उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है तथा नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह ने बताया है कि पूरे शहर एवं निर्धारित मार्गो पर विशेष सफाई व्यवस्था रहेगी तथा सूचना निदेशालय से प्राप्त होर्डिंग्स आदि की स्थापना उपनिदेशक सूचना, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्री हरिश्चन्द्र सिंह तथा अन्य स्थानीय अधिकारियों के साथ निर्धारित मानकों के अनुसार कल सायं तक स्थापित करने के निर्देश दिये गये है तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से अपील की गयी है।