100 साल पुराना मकान अचानक भर भरा कर गिरा घटना सीसी tv कैमरा में कैद

0
108

अचानक भर-भरा कर गिरा मकान बाल- बाल बचे बच्चे और महिला, सीसीटीवी की वीडियो वायरल

मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित ढोलकी मोहल्ले में आज अचानक एक मकान भर भरा कर गिर गया । मकान गिरने की ये घटना वहां पास में लगे हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला अपने हाथ में कुछ सामान लेकर मकान के आगे से निकल रही है और उसके पीछे दो बच्चे भी चल रहे हैं । तभी अचानक कुछ आवाज बच्चो के कान में सुनाई देती है और बच्चे पीछे मुड़कर देखते हैं और तेजी से मकान के आगे से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, इतनी देर में मकान भरभरा कर जमींदोज हो जाता है, गनीमत रही कि बच्चों की समझदारी ने बच्चों की जान बचा ली जिससे बडा हादसा होने से टल गया, बताया जा रहा है कि मकान लगभग 100 साल से ज्यादा पुराना था इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here