1 जून को श्रीराम लला गर्भगृह मंदिर का शिला पूजन, कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण होगा

0
386

1 जून को श्रीराम लला गर्भगृह मंदिर का शिला पूजन, कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण होगा
अयोध्या। -मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक  के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शैलेश कुमार पांडेय आदि द्वारा श्रीराम लला गर्भगृह मंदिर के शिलापूजन सम्बंधित कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण के लिए शासन का ध्यान आकृष्ट किया गया था तथा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव  चम्पत राय द्वारा भी कार्यक्रम के महत्व को देखते हुये बेहतर प्रचार प्रसार करने के लिए शासन से अनुरोध किया गया था। इस कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी भाग लेंगे। अयोध्या के अलावा बाहर के संत महापुरूषों को भी इस शिला पूजन कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित किया गया है। इसमें उ0प्र0 शासन के अनेक अधिकारी भी भाग लेंगे तथा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के लिए अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक  शिशिर द्वारा सहमत व्यक्त की गयी है।
इस सम्बंध में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सजीव प्रसारण के लिए समस्त कार्य ए0एन0आई0 एवं आईडियल कम्युनीकेशन नई दिल्ली द्वारा किया जायेगा तथा इससे सम्बंधित सजीव प्रसारण की समस्त तैयारियां 31 मई 2022 के शाम तक पूर्ण कर ली जायेगी तथा आम जनमानस के इस कार्यक्रम को देखने के लिए एक दर्जन से ज्यादा एल0ई0डी0 वाहन भी लगाये जायेंगे तथा इससे सम्बंधित प्रसारण का लिंक भी लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा तथा पत्रकार साथियों को भी समय-समय पर सूचनाएं एवं फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here