क्या ऐसा हुआ कि आखिर ई रिक्शा चालक को नदी में लगाना पड़ा छलांग l
Gonda शुक्रवार को एक ई रिक्शा चालक ने परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज पसका स्थित सरयू नदी में छलांग लगा दी। रिक्शा चालक को छलांग लगाता देख आसपास के लोग दौड़े लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम के गोताखोर चालक की तलाश में जुटे हैं। मौके पर युवक का रिक्शा व मोबाइल बरामद किया गया है। उसकी तलाश के साथ साथ पुलिस उसकी पहचान में जुटी है। हालांकि वह कहां का रहने वाला है और उसने नदी में छलांग क्यों लगायी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
                
		






















