बोलेरो सवार ने स्कूटी चालक को रौंदा, घायल युवक को भेजा गया हॉस्पिटल

0
382

 

 

बोलेरो सवार ने स्कूटी चालक को रौंदा, घायल युवक को भेजा गया हॉस्पिटल

आज10.02.22 को 16.30 बजे कुडासन बाजार में एक चारपहिया बोलेरो चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुवे एक स्कूटी सवार ब्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी गयी जिससे स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस सहायता प्रदान करते हुवे घायल व्यक्ति को chc मनकापुर लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी है।वाहन चालक व बोलेरो गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।साथ ही घायल व्यक्ति की स्कूटी को चौकी दतौली पर सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है।मृतक स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम पता अजय निषाद पुत्र झींगुर निवासी नवडीहवा उज्जैनी कला थाना धानेपुर गोण्डा है उम्र करीब 40 वर्ष है।परिजनों को सूचित कर दिया गया है अस्पताल परिसर में सगे बहनोई सुरेश निषाद व साले दिनेश कुमार निषाद मौजूद हैं।आवस्यक कारवाही की जाती है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here