वैभव राज सिंह
बुलंदशहर, जिला कारागार बुलन्दशहर में निरुद्ध ऐसे बंदी जिनकी आंख की रोशनी कम हो गई है उनकी कारागार में ही आंखों की जांच कराकर उन्हें निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने का कार्यक्रम चलाया गया। जिसके लिए स्वयं सेवी संगठन व जिला चिकित्सालय का सहयोग लिया गया । स्वयं सेवी संगठन के सहयोग से कारागार में ही आंखों की जांच हेतु आवश्यक मशीनें स्थापित कराई गई । ग्लोबल आई केयर बुलन्दशहर के सहयोग से शिविर आयोजित कराकर 100 नग चश्मे वितरित किए गए। उसी कड़ी में आज जिला अन्धता नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से 100 नए चश्मे उन बंदियों को प्रदान किए गए जिनकी जांच विगत दिनों की गई। सभी बंदी चश्मे पाकर खुश नजर आये और जेल प्रशासन की इस पहल की प्रसंशा की। पहले भी जेल अधीक्षक मिज़ाजी लाल ने जेल में बंद केदियो के लिए काफी सुविधा उपलब्ध करवाई है।