बजट चंगा, 221 सड़कों का बिछाया जाल

0
420

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर भ गौरा के भाजपा विधायक व प्रत्याशी प्रभात वर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कांफ्रेंस में गौरा विधायक व वर्तमान प्रत्याशी ने वित्त मंत्री द्वारा बजट वित्तीय वर्ष 2022- 23 को लेकर प्रेस वार्ता की। गौरा विधायक/भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा ने 2022/23 के वित्तीय वर्ष को जन कल्याणकारी बजट बताया। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट सराहनीय है। इससे किसानों मजदूरों सहित समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। गौरा विधायक/भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच ईमानदार और काम दमदार है। गौरा विधानसभा में सादुल्लाह नगर से गौराचौकी होते हुए बभनान, डुमरियागंज गौराचौकी मसकनवा कटरा अयोध्या मार्ग का चौड़ीकरण उच्चीकरण कार्य सहित छोटे बड़े सड़कों को मिलाकर 212 सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है। पर्यटन व पर्यावरण सुविधाओं के तहत स्वामीनारायण छपिया मंदिर, श्रवण पाकड़ धाम का सौंदर्यीकरण। स्वामीनारायण छपिया मंदिर से लखनऊ तक रोडवेज बस सेवा तथा विकासखंड छपिया के ग्राम नरैचा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क निर्माणाधीन है।उन्होंने बताया कि कूकनगर ग्रांट में कुआनो नदी पर बाढ़ूघाट, पीसी नदी के हरैया घाट बक्सरिया ग्रांट से फनहा संपर्क मार्ग पर पुल का निर्माण कार्य कराया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विधानसभा के अंतर्गत 38 अंग्रेजी मॉडल के स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था, विकास खंड बभनजोत के घारीघाट में आईटीआई का निर्माण कार्य, छपिया के तालागंज में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य, हथियागढ़ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण, गिन्नी नगर में कस्तूरबा बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य, मसकनवा में कस्तूरबा बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। किसानों के सुविधा के लिए मनकापुर के महेवा नानकार में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना, बभनजोत व छपिया में कृषि कल्याण केंद्र का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत तालागंज ग्रांट, सैदापुर, शीतलगंज ग्रांट में ट्यूबवेल की स्थापना का कार्य कराया गया। विद्युतीकरण के क्षेत्र में सौभाग्य योजना के अंतर्गत सभी मजदूरों का संपूर्ण विद्युतीकरण, घारीघाट में 47 करोड़ की लागत से 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण प्रसाद तिवारी, देवरिया मद्दो, दौलतपुर ग्रांट, केशवनगर ग्रांट, छपिया मंदिर में 33/11 विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य कराया गया। विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत तथा छपिया में एक्स रे मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगी तथा विधायक निधि द्वारा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 30 लाख रुपए का योगदान दिया गया। गंभीर रोग से पीड़ित 222 परिवारों को 2.50 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दिलाई गई। विधायक प्रभात वर्मा ने बताया कि  हथियागढ़ में मैरिज हाल सद्भाव मंडप का निर्माण कार्य विकासखंड छपिया तथा बभनजोत में पुलिसकर्मियों के लिए बैरक निर्माण कार्य मनकापुर बभनान मार्ग पर अमावा चौराहे के पास पंडित अटल बिहारी बाजपेई स्मृति द्वार, फुलवापुर चौराहे के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति द्वार, माडा चौराहे के पास लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार, गिन्नी नगर में महाराजा सुहेलदेव राजभर स्मृति द्वार सहित अन्य कार्य कराए गए। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछिया डांड, साबरपुर, बेलहरी का विकास कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here