तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को कुचला
– मौके पर मौत, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
मसौधा। अयोध्या -प्रयागराज हाइवे पर थाना पूरा कलंदर और नगर कोतवाली क्षेत्र की सरहदी सीमा पर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सामने गुरुवार सांयकाल 25 वर्षीय बाइक सवार युवक एकल दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से कुचल उठा। युवक की मौके पर ही मौत को गई।हालांकि सूचना पर पहुंची थाना पूराकलंदर और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में मरणासन्न हालत में युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान सतीश पांडे उर्फ तनु पांडे 25 वर्ष पुत्र श्याम नारायण पांडे निवासी मलिकपुर थाना पूरा कलंदर जनपद अयोध्या के रूप में की गई है।
पता चला है कि पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मलिक पुर निवासी श्याम नारायण पांडेय का 25 वर्षीय बेटा सतीश पांडे उर्फ तनु पांडे गुरुवार सायंकाल करीब साढ़े पांच बजे अयोध्या शहर की ओर जा रहा था। शहर के निकट डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सामने पहुंचते ही एकल दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कुचल उठा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के परखर्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही थाना पूराकलंदर और नगर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर घायल युवक को मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल भेजवाया।जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मामले में पूराकलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर गये। यह भी बताया कि नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस बुलवा कर घायल को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल भेजवाया गया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सतीश पांडेय उर्फ तनु पांडेय 25 वर्ष निवासी मलिकपुर थाना पूराकलंदर जनपद अयोध्या का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।























