जेल में बंद सपा सांसद आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे चुनाव*

0
493

 

जेल में बंद सपा सांसद आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे चुनाव

 

सपा के टिकट पर जेल में बंद सांसद आजम खान आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने गृहनगर रामपुर से चुनाव लड़ेंगे। वह फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद है। समाजवादी पार्टी के रामपुर उम्मीदवार पर 187 आपराधिक शिकायतें दर्ज हैं।

आज़म खान के खिलाफ अधिकांश मामले भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) (धार्मिक आधार पर विभिन्न समूहों के बीच घृणा को बढ़ावा देना),

159 (शब्द, हावभाव, या किसी महिला की शील भंग करने के इरादे से की गई गतिविधियों),

509 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), 448 (हाउस ट्रेस पास), और 500. (मानहानि) से संबंधित हैं।

आजम खान पर चुनावी धाँधली का भी आरोप लगा है। उन पर कई मामलों (चुनाव के सिलसिले में झूठा बयान) में धारा 171 G के तहत आरोप लगाए गए हैं।

आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों पर बकरियाँ चोरी करने से लेकर बिजली चोरी और इस्लामी संस्थान से पुरानी पांडुलिपियाँ चुराने के भी कई आरोप हैं।

अगर आप अपराध मुक्त प्रदेश का सपना देख रहे है औऱ आजम खान जैसे अपराधी को वोट देने का सोच रहे है तो ऐसे भी कभी भी यूपी अपराध मुक्त नहीं हो सकता।

*यूपी की जनता इस बार नेता चुनेगी, अपराधी नहीं।*

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here