जनता का उमड़ा प्यार देखकर कटरा विधायक बावन सिंह के आंखों से छलका आंसू

0
565

कटरा विधानसभा के आर्य नगर बाजार में चिंतन सभा में पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बावन सिंह के पक्ष में वोट करने की किया अपील

गोंडा जहां बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। बृजभूषण ने विधानसभा कटरा बीजेपी प्रत्याशी बावन सिंह की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजतंत्र में राजा का बड़ा बेटा ही राजा होता था। बाकी बेटों भाइयों को गुजारा भत्ता मिलता था। इसी तरह मुलायम राजा थे और उनका बेटा अखिलेश ही राजा बना। शिवपाल यादव को सिर्फ गुजारा भत्ता मिलता है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने CM योगी को बुलडोजर बाबा बताते हुए कहा कि यूपी में बुलडोजर बाबा और ठोंको बाबा की सरकार है। वहीं पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने पंजाब के CM चरनजीत चन्नी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि पंजाब चन्नी के बाप का नहीं है। पंजाब में UP का भी हिस्सा है।

भाजपा प्रत्याशी बावन सिंह के पक्ष में कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह ने जनता से वोट की अपील की

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के आर्यनगर बाजार में प्रत्याशी बावन सिंह के समर्थन में आयोजित भाजपा की चिंतन सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जनसभा में बीजेपी सांसद ने कहा कि अभी पांच हजार वर्ष कलयुग बीता है और इसी में जिन्ना फिन्ना सब पैदा हो गए। सपा पर हमला करते हुए सांसद ने कहा कि सपा जीती तो जीत का सेहरा किसी ब्राम्हण,ठाकुर या दलित के सिर नहीं बल्कि रमज़ान के सिर पर बंधेगा। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में कोई राजा रानी है सिर्फ जनता ही राजा है।बीजेपी सांसद ने प्रत्याशी बावन सिंह को जिताने की अपील की।

सबसे सरल और सोशल प्रत्याशी है बावन सिंह चर्चा का विषय बना

वहीं सांसद बृजभूषण सिंह जिस समय जनता को संबोधित कर रहे थे भारतीय जनता पार्टी के गुणगान कर रहे थे तो वही कटरा विधायक बावन सिंह भावुक हो गए वहीं लोगों में चर्चा का विषय था की कटरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी बावन सिंह एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों से अलग सबसे सरल और सोशल स्वभाव के हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here