गोण्डा के मेहनोंन,कटरा,कर्नलगंज,गौरा समेत सात विधानसभा में प्रधानमंत्री की चल रही वर्चुअल रैली
गोण्डा जनपद के सात विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की
चल रही वर्चुअल रैली, रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोण्डा जनपद सहित 5 जिले के सभी विधानसभा में जनता को कर रहे सम्बोधित कोबिट के नियमो का पालन करते हुऐ 500लोगो की बैठने की वेवस्था की गई है जंहा पर लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के उदबोधन को सुन रहे है।प्रधानमंत्री 5 जिले के सभी विधानसभा में कर रहे सम्बोधित।आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बजट को लेकर पीएम की वर्चुअल रैली हुई शुरू,जिले के सातों विधानसभा में शुरू हुई पीएम की वर्चुअल रैली,कर्नलगंज, मेहनौन, कटरा बाजार विधानसभा में पीएम के संबोधन को सुनने के लिए पहुंचे लोग।
























