साउथ अफ्रीका से तीन शून्य से पराजित होने के बाद भिड़ेंगे भारतीय खिलाड़ी
अहमदाबाद। 6 फरवरी से शुरू हो रहे तीन एक दिवसीय श्रृंखला में पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दिन रात के मुकाबले में बेस्टईंडीज व भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। यह मैच दोपहर 1.30 बजे से होगा।
अभी साउथ अफ्रीका में आयोजित वन डे सिरीज में तीन शून्य से हारने के बाद भारतीय टीम का मुकाबला बेस्टईंडीज से होगा जिसका मनोबल ऊंचा है। कारण बेस्टईंडीज की टीम अभी इंग्लैंड को पांच 20-20 में तीन – -दो से हराकर विजयरथ पर सवार होकर आई है। हालांकि भारतीय टीम ने हार को पीछे छोड़कर ओडीआई मुकाबले में परचम लहराने की ठान ली है। इसके लिए टीम के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अन्य दोनों मुकाबले भी अहमदाबाद में ही होंगे।
