होर्डिंग लगाते समय हाईटेंशन लाइन से टकराने से एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

0
363

घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल, इलाज हेतु भेजा गया अस्पताल

कटरा बाजार गोण्डा। स्थानीय थाना कटरा बाजार के चूंटीपुर चौराहे के पास शुक्रवार को होर्डिंग लगाते समय हाईटेंशन लाइन से टकराने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना कटरा बाजार (गोंडा) के चूंटीपुर चौराहे के पास की है, जहाँ शुक्रवार को रॉयल प्रिंटिंग प्रेस के द्वारा होर्डिंग लगवाई जा रही थी। तभी होर्डिंग लगाते समय हाईटेंशन लाइन से टकराने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक उक्त होर्डिंग क्षेत्रीय विधायक की बताई जाती है जिसको सड़क के किनारे चौराहे के पास लगाते समय यह हादसा हुआ है। मालूम हो कि इस समय विभिन्न स्थानों पर यह होर्डिंग लगवाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी करने हेतु थानाध्यक्ष चितवन कुमार से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here