दहेज प्रताड़़ना झेलती रही विवाहिता – जब जान पर आ पड़ी, तो राजस्थान से पैदल भागी

0
374

9 साल से ससुरालियों की दहेज प्रताड़़ना झेलती रही विवाहिता
– जब जान पर आ पड़ी, तो राजस्थान से पैदल भागी 15वें दिन अयोध्या पहुंच पूरा कलंदर पुलिस के सामने जख्मों को दिखाते बयां किया दर्द

ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज, युवती को मेडिकल व इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

मसौधा । पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के बरवा गांव की एक विवाहिता अपनी ससुराल राजस्थान के गंगानगर में 9 साल से पति सहित सास-ससुर की दहेज प्रताड़ना का दर्द झेलती रही। जब जान पर आ पड़ी तो मासूम बच्चे को गोद में लिए राजस्थान के गंगानगर से भागते पैदल 15वें दिन अयोध्या के पूराकलंदर थाना पह़ुंचकर प्रभारी निरीक्षक के सामने मुरझाए जख्मों दिखाते प्रताड़ना का दर्द बयां किया। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी मसौधा भेजवाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से दहेज प्रताड़ना की शिकार विवाहिता के पिता राम सहारे ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी संगीता की शादी आज से 9 साल पूर्व इनायत नगर थाना क्षेत्र के करमडाढ़े मजरे पूरे हल्ले निवासी राम धीरज के बेटे लक्ष्मीकांत के साथ किया था। शादी के बाद लक्ष्मीकांत अपनी पत्नी संगीता को लेकर राजस्थान के गंगानगर शहर स्थित मंडी समिति कॉलोनी में रहने लगा था। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति सहित सास ससुर ननद सभी दहेज कम मिलने का ताना मारने लगे और बात बात में उसे मारना पीटना गाली देना, मारपीट कर घर से निकालने की धमकियां देते रहते थे। जिस पर वह मायके से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने के नाते विरोध करने का साहस नहीं जुटा पा रही थी। संगीता ससुरालियों पर यह भी आरोप लगाती है कि जब उसे लगा कि अब ससुराल में रहना उसकी जान को खतरा है। तो उसने 21 मार्च की सुबह भोर में ही अपने मासूम दोनों बच्चों को गोद में लेकर पैदल ही भाग निकली और 15 दिन बुधवार सुबह अयोध्या शहर स्थित अपने मायके पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के बरवा गांव पहुंची। जहां से वह अपने पिता राम सहारे के साथ पूरा कलंदर थाना पहुंचकर अपने मुरझाए जख्मों को दिखाते हुए प्रताड़ना का दर्द बयां किया।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है संगीता के पिता राम सहारे की तहरीर पर ससुरालियों में पति लक्ष्मीकांत ससुर राम धीरज सहित सास ननद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल व इलाज के लिए सीएससी भिजवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here