हिंदू नव वर्ष को सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी हिंदू युवा वाहिनी

0
697

हिंदू नव वर्ष को सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी हिंदू युवा वाहिनी

निकलेगी की भव्य शोभायात्रा

गोण्डा। हिंदू नव वर्ष को सद्भावना दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदा कांत पांडे ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की मांग की है।
हिंदू नव वर्ष 2 अप्रैल शनिवार से प्रारंभ हो रहा हैं। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि का भी शुभारंभ हो रहा है। हिंदू नव वर्ष को विक्रम नवसंवत्सर 2079 भी कहते हैं। हेमाद्रि के ब्रह्म पुराण के मुताबिक, परमपिता ब्रह्मा जी ने पृथ्वी का निर्माण चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी कि नवरात्रि के पहले दिन किया था। हिंदू नव वर्ष को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने के लिए जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने बताया की शोभा यात्रा में अयोध्या से साधु संतों के साथ साथ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। यह यात्रा नगर के गांधी पार्क से आईटीआई चौराहा रघुकुल विद्या पीठ अंबेडकर चौराहा एलबीएस चौराहा इनक़ेन चौराहा दुखहरण नाथ मंदिर जय नारायण चौराहा होते हुए खैरा भवानी मंदिर पर ध्वजा पूजन के बाद इसका समापन किया जाएगा। इस मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों पर पूजन तथा नव वर्ष की हार्दिक बधाई का कार्यक्रम भी चलेगा। ऐसे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए जाएं।

ऐसे होगा नववर्ष का स्वागत

हिन्दू नववर्ष के दिन सुबह मोटर साइकिल व चौपहिया वाहन से रैली व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दिन महिलाओं को घर-घर दीप जलाने, रंगोली तथा घरों में भगवाध्वज सजाने के लिए प्रेरित किया गया है। शोभायात्रा में वाद्य यंत्र डीजे, रामधुनी मंडली, डंडा नृत्य के धुनों पर झुमते हुए नगर के युवा एवं नागरिक नववर्ष का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी मीडिया प्रभारी सुनील दुबे, संदीप पाण्डेय, हेमंत सिंह, सत्य प्रकाश मिश्र, प्रमोद मिश्रा ,देवनारायण तिवारी, दिवाकर तिवारी,राजदेव शुक्ला, संदीप पाण्डेय,आकाश मिश्रा ,निक्कू दुबे, रजन मिश्रा, सहित हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here