हाईवे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत के चलते हुए भीषण एक्सीडेंट
खजुरहट।बीकापुर कोतवाली अंतर्गत चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के राम नगर ऑटोफ्लो दुकान के समीप प्रयागराज हाईवे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत के चलते हुए भीषण एक्सीडेंट में बाइक सवार 16 वर्षीय बालक और एक 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बताया गया कि रविवार शाम करीब 3 बजे अयोध्या की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में सीडी डीलक्स बाइक सवार युवक और बालक की मौत हो गई मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद चौरे बाजार चौकी पुलिस व बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मणि शंकर तिवारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तथा एंबुलेंस की मदद से हादसे का शिकार हुए युवक और बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जहां पर इमरजेंसी में तैनात रहे चिकित्सक डॉ सतीश चंद्रा द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। और मेमो द्वारा सूचना बीकापुर कोतवाली भेजा गया। सड़क दुर्घटना का शिकार हुए मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक मणि शंकर तिवारी ने बताया कि पहचान का प्रयास किया जा रहा है। छानबीन की जा रही है।