हरियाली तीज पर चहकी नारी शक्ति

0
386
सावन की हरियाली तीज पर चहकी नारी शक्ति
दीपमाला बनीं तीज क्वीन

गोंडा । लायंस क्लब गोंडा अवध द्वारा हरियाली तीज पर तीज उत्सव शहर के जेपी पैलेस होटल में आयो जित किया गया। जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रकार के’ गीत, संगीत, नृत्य और प्रतियोगिताओं के माध्यम से लायन लेडीज ने कार्यक्रम में उत्साह और उमंग भर दिया। भिन्न भिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन हुआ जिनके विजेताओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दीपमाला लोहिया को तीज क्वीन घोषित किया। इसके अलावा लायन लेडीज को उनकी योग्यता के आधार पर टाइटल भी दिए गए।महिलाओं ने सावन के झूले का भी आनंद लिया। बच्चों ने भी विभिन्न गीतों पर नृत्य कर माहौल को और खुशनुमा बना दिया। प्रोग्राम चेयरमैन लायन कविता अग्रवाल ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि क्लब भविष्य में भी भारतीय संस्कृति पर आधारित इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर सरोज बाला, कविता अग्रवाल, अनामिका बंसल ,प्रीतिवाला मिश्रा, पूनम दुबे ,शोभना सिंघी, सुनयना जायसवाल, रितुभि श्रीवास्तव ,सुरुचि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल ,दीपमाला लोहिया, रेखा श्रीवास्तव ,निहारिका तुलसियान, अनीता सिंह, मीरा मिश्रा, विभा तोमर, लक्ष्मी देवी ,पूजा मिश्रा, पूजा मोदी एवं लायंस क्लब गोंडा अवध के सदस्य एवं पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here