गोंडा कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया
कहां जाता है जो खुद प्रतिभा के धनी वही दूसरों के प्रतिभा का सम्मान करना जानते हैं ऐसे में केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अगर बात की जाए तो अपने संसदीय क्षेत्र सहित मंडल की हजारों छात्र छात्राओं को हर वर्ष सम्मान देने का कार्य करते हैं कहा यह भी जाता है की केसरगंज सांसद छात्रों के लिए नव युवाओं के लिए प्रेरणा का एक सबक है सांसद बृजभूषण शरण सिंह छात्रों को संबोधित करते हुए खुद अपनी आपबीती सुनाते हैं।
और कैसे हो आज सक्सेज हुए देश के कोने कोने में लोग सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जानते हैं उन्होंने छात्र छात्राओं को अपनी एक-एक बातें बताई बीच-बीच में अपनी कविताओं से भी छात्र छात्राओं को प्रेरित करने का काम करते रहे केसरगंज सांसद की लोकप्रियता का सबसे बड़ा राज युवा है युवाओं से उनको काफी लगाव रहता है श्री सिंह कहां करते हैं कि बच्चे तो देश के निर्माण का एक अंग है इन्हीं के द्वारा देश का निर्माण होना है इसलिए छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सम्मान करने का काम उनको मंच देने का काम केसरगंज सांसद हर वर्ष तो करते हैं लेकिन पूरे साल में तमाम प्रकार के मंच देने का भी कार्य करते हैं केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को बिखरने के लिए प्रायोगिक परीक्षा भी हर वर्ष कराते हैं और यह परीक्षा अब जनपद ही नहीं गोंडा से लेकर लखनऊ तक लखनऊ से लेकर बनारस तक इस तरह की प्रायोगिक परीक्षाएं हर वर्ष कराते हैं और बच्चों को एक प्लेटफार्म देने का काम करते हैं। केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है हमने जीवन में अपने जो मांगा वह ऊपर वाले ने दिया इसका मेन कारण यह है कि मैं अपना गोल अपना लक्ष्य पर ही ध्यान देता था और तब तक लक्ष्य को नहीं छोड़ता था जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए ।