करनैलगंज(गोंडा)। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार की रात्रि मोहम्मद जकीउल्लाह शाह डॉक्टर मोहम्मद सलमान के आवास पर ग्राम जहाँगीरवा के मजरा लोहारनपुरवा में हजरत कफीलुल्लाह शाह बड़े बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना फातिहा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरआन से हाफिज रियाज ने किया। उसके बाद सूफ़ियाना कव्वाली का दौर शुरू हुआ, जहाँ कव्वाल रफीक वारसी गोंडा व कव्वाल मोहसिन बहराइची ने पूरी रात्रि सूफियाना कलाम सुनाकर लोगों का खूब मन मोहा। कार्यक्रम के अंत सलाम व दुनिया में अमन भाईचारा कायम रखने के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम का समापन फज्र की नमाज से पहले हुआ देश दुनिया में अमनोअमान शांति के लिए दुआ की गई। इस मौके पर डॉक्टर धर्मवीर, जाहिद हुसैन प्रधान ढेमा, जमील अहमद,गुल मोहम्मद, अजीज अहमद मुनव्वर अली सहित सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।