गोंडा शहर के नामचीन इलाके जानकीनगर के नादेश्वर नाथ मंदिर के बगल स्वर्गीय कमल मंगल बड़े व्यवसाई के घर दिनदहाड़े चोरी से मचा हड़कंप बताते चलें कमल मंगल की लखीमपुर में रोड एक्सीडेंट में मौत होने से घर में जहां एक तरफ मातम था वहीं दूसरी तरफ चोरों ने एक बड़ा झटका दीया और उन्हीं के घर पर चोरी को अंजाम दिया व्यवसाई कमल मंगल के पुराने घर पर जहां शोकाकुल कार्यक्रम चल रहा था वही नए घर पर ताले को खोलकर चोर ने घर से नगदी व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर हुए फरार वही सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल मौजूद और छानबीन चल रही है लक्ष्मी कुमार गौतम सीओ सिटी नहीं आश्वासन दिया है अंजाम देने वाला चाहे जो हो 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दूंगा वही शिव सिटी लक्ष्मी कुमार गौतम ने बताया कि अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है चोरी किसने की हुई है और क्या-क्या गया है क्यों की सूचना मिलते ही अंदर किसी को अभी जाने से रोक दिया गया है फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर है ऐसे में अभी यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि चोरी कितने की हुई है लेकिन बड़े व्यवसाई होने के वजह से अनुमान लगाया जा रहा है की नगदी घर में होने की संभावना अधिक जताई जा रही है वही सीओ सिटी लक्ष्मी कुमार गौतम का कहना है जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा लेकिन जो भी चोर है यह बिल्कुल साफ है कि चोर उनके घर में बराबर आने जाने वाला है क्योंकि जिस तरह से ताले को तोड़ा नहीं गया है बल्कि खोला गया है इससे साफ साफ यह जाहिर हो रहा है जो भी चोर है निश्चित ही पूर्व में घर के अंदर आता जाता था ऐसे में वही मोहल्ले वासियों का कहना है कि अगर इस तरह से होगा दिनदहाड़े तो एक बड़ी समस्या सभी के सामने है ।