स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर शुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया

0
106

गोण्डा आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को जनपद के प्रतिष्ठित सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल जानकी नगर, गोंडा में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक  सूरज सिंह ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना तिवारी के निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहां सैकड़ो की संख्या में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष देशभक्ति के नाना प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । प्रबंधक श्री सूरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश को आजाद कराने में नौजवानों, विद्यार्थियों व किसानों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा। हजारों नौजवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए फांसी के फंदों को चूम लिया, उन्होंने उपस्थित जन मानस व बच्चों से अपील किया कि समाज में सद्भाव वा एकता बनाए रखने से ही आजादी का असली मतलब निकल सकता है।
अंत में प्रधानाचार्या  रीना तिवारी ने उपस्थित जनसमूह व बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here