करनैलगंज(गोंडा)। न्याय पंचायत स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली का आयोजन किया गया। करनैलगंज की न्याय पंचायत भंभुआ के प्राथमिक विद्यालय बिड़वा में यह आयोजन हुआ। रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाहिद हुसैन व एआरपी हरिप्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली न्याय पंचायत भंभुवा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयो के अध्यापको बच्चों एवम् जनप्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किया। प्राधानाध्यापक रविप्रताप सिंह, संकुल शिक्षक राकेश कुमार गुप्ता, कमलकिशोर सिंह, रामकुमार मिश्रा, स्वाति जैन,शैलेन्द्र चंद्र पाल द्वारा बैनर,पोस्टर, स्लोगन, चार्ट व नारे आदि के साथ रैली को सम्पन्न कराया गया। इस रैली में रामचन्दर, मोहम्मद इदरीस, विजय नारायण पांडेय, मोहम्मद फाकिर, दविंदर कौर, सतीश कुमार, पुनम,सर्वजीत कुमार, छाया सिंह,सोनल चौरसिया, प्रमिला मिश्रा, आरती शुक्ला, शिवराम शुक्ल,परशुराम वर्मा, कृष्णचन्द्र त्रिवेदी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।