सौहार्द पूर्ण तरह से मनाना चाहिए होली सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय

0
325

 

सौहार्द पूर्ण तरह से मनाना चाहिए होली सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय

 

होली का त्यौहार प्रेम एवं भाई चारे का प्रतीक है। लोगों को इसे आपस में सौहार्द पूर्ण तरह से मनाना चाहिए सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय

रिपोर्ट राहुल तिवारी

गोण्डा कौड़ियां होली का त्यौहार प्रेम एवं भाई चारे का प्रतीक है। लोगों को इसे आपस में सौहार्द पूर्ण तरह से मनाना चाहिए। लोगों को आपस के गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे के गले मिलकर इसे मनाना चाहिए।
उक्त बातें कौड़ियां थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधत करते हुए क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय ने कही।
सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र की समस्याओं व होली में त्यौहार में आने वाले समस्याओं पर चर्चा करते हुए लोगों को किसी भी समस्या के लिए त्वरित पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया। होली के दिन जुम्मा/ शुक्रवार होने के नाते हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को समय का ध्यान रखते हुए त्योहार मनाने की बात कहते हुए आगामी 10 मार्च को आने वाले विधानसभा परिणाम में किसी भी तरह का वाद विवाद से बचने के बारे में जागरूक किया ।
इसी प्रकार पूर्व जिला पंचायत सदस्य जसवंत लाल सोनकर, थानाध्यक्ष कौड़िया प्रबोध कुमार, चौकी प्रभारी आर्यनगर मानवेंद्र सिंह ने भी लोगों को होली त्यौहार एवं चुनाव परिणाम पर सभी को अनेक टिप्स दिए। इसमें चौकी प्रभारी दुबहा बाजार बृजेश कुमार, उप निरीक्षक गजानंद पाठक , हेड मुहर्रिर बीरबल यादव, राजदेव यादव, संध्या, प्रधान राजेश तिवारी, प्रधान रामकरण चतुर्वेदी,रवि पांडे, विशाल, अभय , युवा नेता विक्की सिंह, सहदेव मिश्रा, पूर्व प्रधान नियाज अहमद, प्रधान रामनाथ मौर्य, भड़काऊ पांडे,रवि मिश्रा ,सांवली तिवारी, रामकरण चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, देवी प्रसाद हंस, प्रधान कौड़ियां रिंकू मिश्रा,शावली प्रसाद तिवारी ,अजहर हुसैन,रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here