गोण्डा सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने जन्माष्टमी के मौके पर भव्य आयोजन किया। मनमोहक बच्चों ने इस अवसर पर कृष्ण झांकी निकाली, जो आकर्षण का केंद्र रही। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह से भरा हुआ था।
सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया था। इस आयोजन के अंतर्गत छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया और कृष्ण झांकी भी प्रस्तुत की गई। शिक्षिकाओं ने बच्चों की तैयारी और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।