गोसाईगंज (अयोध्या)नगर कोतवाली के समदा चौराहे पर अंडे की दुकान में अर्धरात्रि आग लगने ते हुए सिलेंडर के विस्फोट एक कमरे का कच्चा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया सिलेंडर के विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ी सिलेंडर का मलवा काफी दूर तक बिखरा पड़ा था हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन दुकान स्वामी के लगभग ढाई लाख रुपए नुकसान हुआ समदा चौराहे पर मोहम्मद अनीस पुत्र . रमजान निवासी समदा कच्चे मकान में अंडे की दुकान करता था रविवार की अर्धरात्रि अचानक मकान के अंदर आग लग गई जिससे मकान के अंदर दो छोटे गैस सिलेंडर रखे थे आग के कारण दोनों सिलेंडर फट गए और भयंकर विस्फोट हुआ दुकान मालिक का कच्चा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और सिलेंडर के मलवे काफी दूर तक बिखरे पड़े थे सिलेंडर से इतना तेज विस्फोट हुआ कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी
गनीमत यह कहा जाएगा रात्रि होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ
जानकारी के बाद हंड्रेड नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है
भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर नगर कोतवाली में दी है
लेकिन इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने इस मामले की अनभिज्ञता जताई है