सिटी मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्यवाही कई ठेले और दुकानों पर हुई कार्रवाई

0
308

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए दिए निर्देश

चाय वाले की दुकान तक से उठाया गया काउंटर तो वही मुरादाबादी बिरयानी बेचने वाले के ऊपर रहमों करम

खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां रोड पर आए दिन जाम को लेकर समस्या बनी रहती है सुबह से लेकर शाम तक प्रमुख चौराहे हो या फिर महिला हॉस्पिटल के सामने से जाने वाली उतरौला रोड पूरी तरह से हमेशा जाम लगा रहता है जिसका प्रमुख कारण ठेला पर व्यवसाय करने वाले लोग है जिनकी वजह से जाम रोड पर लगता है l गोंडा में चाहे ठेला हो या फिर बैटरी रिक्शा इन दोनों की वजह से यहां तक की कभी-कभी जाम लगने के कारण एंबुलेंस भी फंसी रह जाती है l

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जाम न लगे शहर में इसके लिए कठोर कदम उठाया सिटी मजिस्ट्रेट नगर कोतवाल और नगर पालिका ईओ की संयुक्त टीम बनाकर आज महिला अस्पताल के सामने लगने वाले ठेले के हटाने के लिए jcb ट्रैक्टर ट्रॉली नगर पालिका की पहुंची कई ठेले को उठाने का कार्य किया गया तो वही सूरज कंपलेक्स मैं दुकानदारों को सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देते हुए कहा परिसर के सामने कल से अगर पार्किंग दिखा तो खैर नहीं यदि पार्किंग रोड पर परिसर की दुकान दारो या ग्राहकों का लगता है तो मजबूरन परिसर के खिलाफ मुझे कार्यवाही करनी पड़ेगी l

वही सिटी मजिस्ट्रेट सहित पूरी टीम कार्यवाही खत्म कर गए भी नहीं थे जिन स्थानों से ठेले हटाए गए थे पुनः दर्जनों की संख्या में दोबारा ठेले उसी स्थान पर लग गए नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर दिखाई भी दिए लेकिन आला अधिकारी के न होने पर नगर पालिका कर्मचारियों की हिम्मत नही पड़ी दुबारा उनको हटाने की ।

वही नगर पालिका ईओ और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यवाही करने जब पहुंचे आधे घंटे इंतजार करने के बाद नगर पालिका के कर्मचारी और संसाधन आया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here