जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए दिए निर्देश
चाय वाले की दुकान तक से उठाया गया काउंटर तो वही मुरादाबादी बिरयानी बेचने वाले के ऊपर रहमों करम
खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां रोड पर आए दिन जाम को लेकर समस्या बनी रहती है सुबह से लेकर शाम तक प्रमुख चौराहे हो या फिर महिला हॉस्पिटल के सामने से जाने वाली उतरौला रोड पूरी तरह से हमेशा जाम लगा रहता है जिसका प्रमुख कारण ठेला पर व्यवसाय करने वाले लोग है जिनकी वजह से जाम रोड पर लगता है l गोंडा में चाहे ठेला हो या फिर बैटरी रिक्शा इन दोनों की वजह से यहां तक की कभी-कभी जाम लगने के कारण एंबुलेंस भी फंसी रह जाती है l
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जाम न लगे शहर में इसके लिए कठोर कदम उठाया सिटी मजिस्ट्रेट नगर कोतवाल और नगर पालिका ईओ की संयुक्त टीम बनाकर आज महिला अस्पताल के सामने लगने वाले ठेले के हटाने के लिए jcb ट्रैक्टर ट्रॉली नगर पालिका की पहुंची कई ठेले को उठाने का कार्य किया गया तो वही सूरज कंपलेक्स मैं दुकानदारों को सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देते हुए कहा परिसर के सामने कल से अगर पार्किंग दिखा तो खैर नहीं यदि पार्किंग रोड पर परिसर की दुकान दारो या ग्राहकों का लगता है तो मजबूरन परिसर के खिलाफ मुझे कार्यवाही करनी पड़ेगी l
वही सिटी मजिस्ट्रेट सहित पूरी टीम कार्यवाही खत्म कर गए भी नहीं थे जिन स्थानों से ठेले हटाए गए थे पुनः दर्जनों की संख्या में दोबारा ठेले उसी स्थान पर लग गए नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर दिखाई भी दिए लेकिन आला अधिकारी के न होने पर नगर पालिका कर्मचारियों की हिम्मत नही पड़ी दुबारा उनको हटाने की ।
वही नगर पालिका ईओ और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यवाही करने जब पहुंचे आधे घंटे इंतजार करने के बाद नगर पालिका के कर्मचारी और संसाधन आया l