साहित्य को मिली अवधी अकादमी की सौगात 

0
451


साहित्य को मिली अवधी अकादमी की सौगात

उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  का अवधी अकादमी को मूर्तरूप देने की घोषणा से ही समूचे अवधी साहित्य परिवार में हर्षो उल्लास का माहौल है ! और इस फैसले का अवधी प्रेमियों ने बड़े सम्मान के साथ अभिनंदन किया है ! एक तरफ जहां हम सभी अवधी सेवियों के साथ मिलकर अवधी के साथ साथ अपनी परम्परा अपनी संस्कृति अपनी लोकभाषा के प्रचार-प्रसार और समाजिक विकास के लिए लिए सोशल मीडिया के जरिए सामूहिक रूप से प्रयासरत हैं ! वहीं अवधी अकादमी की स्थापना सोने पे सुहागा साबित होने वाली है ! एक तरफ गीतांजलि श्री की पुस्तक को बुकर पुरस्कार दूसरी तरफ अवधी अकादमी स्थापना को बल उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर चर्चाएं यह अहसास करा रही हैं की उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार सनातनधर्म के विस्तार के लिए कोई भी कसर छोड़ने वाली नहीं है ! आज बाकी अवधी क्षेत्रों के मुताबिक हमारे गोंडा के नये कलमकारों की कलम अवधी को लेकर कुछ धीमी चल रही है जो कि चिंता का विषय है लेकिन उम्मीद करता हूं इस अकादमी की स्थापना से सभी क्षेत्रीय और नये कलमकारों को भी अवधी पर काम करने को बल मिलेगा ! इस अवसर पर एक मुलाकात अवध भारती संस्थान संस्थापक और अवधी पुरोधा डॉ  रामबहादुर मिश्र जी से उनके लखनऊ आवास पर हुई अकादमी को लेकर उनका प्रयास लगभग चालीस वर्षों से चला आ रहा है लेकिन आज सपना पूरा होने को है !
गोंडा से श्री घनश्याम अवस्थी जी  सुरेन्द्र सिंह झंझट,  शिवपूजन शुक्ला, अवध सीरीज संस्थापक संजय श्रीवास्तव अवधी जी आदि अवधी सेवियों के साथ पूरा अवधी साहित्य परिवार अकादमी की घोषणा के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here